बुरहानपुर-संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में ‘‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘‘ कार्यक्रम के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण तथा मेडिसिन बोर्ड कमेटी चेयरपर्सन उपस्थित रहे।
बैठक अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) द्वारा पारित ‘‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम की गाईडलाईन समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साझा करते हुए जिले में शैक्षणिक संस्थानों, बाल गृह परिसर के आसपास मादक पदार्थों के प्रयोग एवं वितरण पर कार्यवाही करने और जागरूकता लाने हेतु चर्चा की गई।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि, समस्त माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों का प्रहरी समूह का गठन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सामाजिक न्याय विभाग को होर्डिंग और पोस्टर के माध्यम से जिले के हॉटस्पॉट स्थानों पर जागरूकता लाने हेतु निर्देश दिये गये। 2 अक्टूबर, 2023 को ग्राम पंचायत के माध्यम से शपथ पत्र तैयार कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि, समस्त शराब दुकान संचालकों की बैठक ली जाये तथा सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया जाए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में ‘‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध‘‘ कार्यक्रम के तहत बैठक का हुआ आयोजन
[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]