बुरहानपुर-कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के उद्देश्य से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर नगरीय एवं ग्रामीण निकाय अंतर्गत वार्ड/पंचायत स्तर पर आयोजित किये जा रहे है। शिविर में हितग्राहियों का पंजीयन किया जा रहा है।
नगर पालिक निगम बुरहानपुर के इन स्थलों पर शिविरों का आयोजन
नगर पालिक निगम बुरहानपुर अंतर्गत शिविर स्थल दत्तात्रय नगर निमाड़ हॉस्पिटल के पास जैन इण्डेन गैस एजेन्सी अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से 4 तक, शिविर स्थल उज्जवल गैस एजेन्सी गुजराती समाज मार्केट के तहत वार्ड-5 से 8 तक, शिविर स्थल ऋषभ गैस एजेन्सी गुजराती समाज मार्केट वार्ड नंबर-9 से 12 तक, शिविर स्थल खैराती बाजार उर्दू स्कूल के पास सिद्धकी जमातखाना वार्ड नंबर 13 से 16 तक, शिविर स्थल आलमगंज मूलभूत सेवा केन्द्र बुरहानपुर वार्ड-17 से 21 तक, शिविर स्थल बुरहानपुर गैस एजेन्सी इकबाल चौक अंतर्गत वार्ड-22 से 26 तक, शिविर स्थल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हरीरपुरा (उर्दू) वार्ड नंबर-27 से 31 तक, शिविर स्थल शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सावित्रीबाई फुले बुरहानपुर वार्ड नंबर-32 से 36 तक, शिविर स्थल शासकीय हायर सेकेण्डरी सुभाष स्कूल बुरहानपुर वार्ड नंबर-37 से 40 तक, शिविर स्थल शिवाजी भवन वार्ड नंबर-41 से 44 तक तथा शासकीय उर्दू उ.मा.वि.लालबाग में वार्ड-43 से 48 वार्ड के मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के पंजीयन किये जा रहे है।
नगर निगम बुरहानपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना एवं मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के पंजीयन हेतु शिविर
[td_block_social_counter facebook="tagdiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333"]